दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभूगंज (बांका): ग्रामीण कार्य मंत्री जयंतराज के क्षेत्र बसविट्टा में ग्रामीणों ने अब श्रमदान से सड़क बनाने का निर्णय ही नहीं लिया,बल्कि तैयारी भी शुरू कर दी है
सोमवार को पौकरी पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह प्रखंड जदयू युवाध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश सिंह के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए आधारशिला रखा ब्रह्मप्रकाश सिंह के अलावे ग्रामीण योगेंद्र सिंह ,चित्रधर सिंह ,कैलाश यादव ,सुधीर यादव सहित अन्य ने बताया कि मानिकपुर गांव से दौलतपुर मौजा तक करीब एक किलोमीटर लंवी सड़क का निर्माण होगा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को इस सड़क से लाभ होगा बताया कि इसमें बिहार सरकार की गैरमजरूआ भूमि के अलावे कई किसानों ने भी सड़क निर्माण के लिए भूमि दी है बताया कि सड़क बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों से लेकर राजनेताओं तक काफी प्रयास किया ,लेकिन हरेक बार निराशा होना पड़ा अंत में बसंत पंचमी के अवसर पर ग्रामीणों की बैठक हुई ,और श्रमदान से सड़क बनाने का निर्णय लिया ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...