घर घर जाकर करे सूची की जांच -बीडीओ

घर घर जाकर करे सूची की जांच -बीडीओ

 बांका:प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृत सूची में भारी गड़बड़ी की लगातार शिकायत के बाद बीडीओ राकेश कुमार ने स्वतः संज्ञान लेते हुए आई टी भवन सभागार में सभी आवास सहायकों औऱ आवास योजना से सम्बंधित सभी कर्मी की एक बैठक बुलाकर उन्हें कड़ी फटकार लगाते हुए अपने कार्य प्रणाली में सुधार करने को कहा। साथ ही आवास योजना के लिए सभी चयनित लाभुक के घर घर जाकर  उसकी वास्तविक स्थिति का पता लगाकर ही उसे लाभ देने की बात कही गयी। वास्तविक लाभुक को ही यह लाभ मिले इसको प्राथमिकता दिया गया। जो लाभ पाने के योग्य नही है उसे किसी  की पैरवी या पहुंच पर लाभ देने औऱ लेने वाले पर समुचित कार्यवाई भी की जाएगी।बीडीओ ने बैठक में उपस्थित सभी कर्मी को आवास योजना के लक्ष्य को समय पर पूरा करने का भी निर्देश दिया।साथ ही इस पर भी ध्यान रखने को कहा गया कि किसी गरीब और असहाय को वंचित नही रखा जाय जबकि किसी सक्षम को यह लाभ नही मिले। इसके लिए पूरी गंभीरता से जांच की जरूरत है। इसके साथ राशि उठाव कर आवास नही बनाने वाले का भी हर माह रिपोर्ट तैयार किया जाय जिससे उससे राशि वसूली के साथ कानूनी कार्यवाई भी हो सके। बैठक में आवास पर्यवेक्षक जितेंद्र वर्मा के साथ सभी आवास सहायक भी उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments