बांका: चांदन प्रखंड के आनंदपुर ओपी अंतर्गत शराब बंदी की पोल एक बार फिर खुल कर सामने आई है। शनिवार रात से हो रही बारिश के बाद जहां नदी नाले में पानी भर गया।वही इसी नाले में आनंदपुर थाना के बगल एक गढ्ढे में जहां नाली के पानी के साथ बड़ी संख्या में शराब की बोतल बह कर आ रही है।जिसे देखने के लिए आम लोग भी जमा हो रहे है।बताया जाता है कि यहां कही न कही बड़ी संख्या में शराब का कारोबार धड़ल्ले से किया जाता है।और बारिश में जमा किये बोतल को नाली में डाल कर बहने छोड़ दिया गया। जिससे वह पकड़ में नही आ सके। इसकी जानकारी धीरे धीरे पुलिस को भी मिल गयी है।जिसके द्वारा यह पता लगाया जा रहा कि यह बोतल किसके घर या दुकान से नाली में डाला गया है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...