आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत मझगांय-डरपा, तिलकपुर एवं खैरा पंचायत के प्रवासी मजदूरों को मिली जीविकोपार्जन सम्बन्धी प्रशिक्षण

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत मझगांय-डरपा, तिलकपुर एवं खैरा पंचायत के प्रवासी मजदूरों को मिली जीविकोपार्जन सम्बन्धी प्रशिक्षण

रजौन, बांका : आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, इसी कड़ी में बुधवार को रजौन प्रखण्ड के मझगांय-डरपा, तिलकपुर पंचायत के फैजपुर गांव एवं खैरा पंचायत के पंचायत कृषि कार्यालय में अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण किसानों एवं प्रवासी मजदूरों को जीविकोपार्जन के लिए विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण देना है। जानकारी के अनुसार मझगांय-डरपा पंचायत के पंचायत कृषि कार्यालय में एटीएम रंजन कुमार एवं किसान सलाहकार बबलू रजक उपस्थित रहे, वहीं दूसरी ओर तिलकपुर पंचायत के फैजपुर गांव में एटीएम आदित्य श्री एवं किसान सलाहकार राहुल कुमार तथा खैरा में एटीएम रमन कुमार एवं किसान सलाहकार श्याम किशोर सिंह ने कार्यक्रम में योगदान दिया। इस अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रवासी मजदूरों को जीविकोपार्जन के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के तहत न्यूट्रीशन गार्डन (पोषण वाटिका), बैकयार्ड पोल्ट्री फार्मिंग एवं सब्जी उत्पादन से जुड़े कई मॉडलों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए वैकल्पिक तरीके से सब्जी उत्पादन आदि विषयों पर चर्चा की गई, ताकि किसानों के बीच नियमित आय का स्रोत बना रहे और वह अपना जीविकोपार्जन कर सकें। इस दौरान तीनों स्थानों पर काफी संख्या में किसान एवं प्रवासी मजदूर उपस्थित थे।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments