प्रवासी मजदूरों को मिली बैकयार्ड पोल्ट्री फॉर्मिंग एवं पोषण वाटिका का प्रशिक्षण

प्रवासी मजदूरों को मिली बैकयार्ड पोल्ट्री फॉर्मिंग एवं पोषण वाटिका का प्रशिक्षण

रजौन, बांका : आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, इसी कड़ी में बिहार सरकार के कृषि विभाग एवं आत्मा परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिदिन प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी सिलसिले को बरकरार रखते हुए रविवार को छठे दिन प्रखण्ड क्षेत्र के दो पंचायत कठचातर-लीलातरी एवं संझा-श्यामपुर में अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार कठचातर-लीलातरी पंचायत के उपरामा गांव में एटीएम रंजन कुमार एवं किसान सलाहकार शशि भूषण पांडे ने किसानों को संबोधित किया, वहीं संझा-श्यामपुर पंचायत में एटीएम रमन कुमार और एटीएम आदित्य श्री ने किसानों को प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण के दौरान प्रवासी और कामगार मजदूरों एवं किसानों को कृषि एवं कृषि से जुड़े तकनीक के साथ-साथ बैकयार्ड पोल्ट्री फार्मिंग एवं  पोषण वाटिका के अन्य वैकल्पिक उपायों पर चर्चा की गई।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments