दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज ( बांका ) : प्रखंड क्षेत्र में बसंत पंचमी के अवसर पर दो दिवसीय सरस्वती पूजा समारोह का समापन रविवार से शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हो गया प्रखंड के सरकारी , गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों सहित विभिन्न जगहों पर शनिवार को हर्षोल्लास के साथ प्रतिमा स्थापीत की गई जहां मोहनपुर,बिरनौधा, सहित कुछ जगहों को छोड़ , बांकि प्रतिमा स्थल पर सुबह से ही विसर्जन का काम शुरू हो गया पंडित और आचार्य द्वारा नेम - निष्ठा के साथ हवनकुंड तैयार कर विसर्जन किया गया बाद में प्रतिमा को बदुआ,गंगटी नदी सहित नजदीक के तालाब में प्रतिमा को विसर्जित कर दी गई इस दौरान छात्र - छात्राओं ने विद्या , वुद्धि की मांग करते हुए नम आंखों से विदाई दी प्रतिमा विसर्जन में बगैर किसी जुलूस और डीजे के शांतिपूर्ण तरीके से प्रतिमा विसर्जन हुआ।
चांदन: प्रखंड भर में होने वाली सरस्वती पूजा का समापन देर रात तक प्रतिमा विसर्जन के साथ सम्पन्न हो गया। अश्रुपूर्ण नेत्रों से माता के जयकारे के साथ माता को चावल,हल्दी का खोईचा देकर अगले बर्ष आने की मांग के साथ विदाई दी गयी।पूजा स्थल से विसर्जन वाले बांध तक ढोल नगाड़े औऱ गाजे बाजे के साथ प्रतिमा विसर्जन का काम चला।कुछ जगहों पर सोमवार को भी विसर्जन किया जाएगा।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...