आवास की जांच एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश 

आवास की जांच एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश 

 बांका: चांदन बीडीओ राकेश कुमार द्वारा गुरुवार को प्रखंड के धनुवसार पंचायत के जेरुआ गांव पहुंच कर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की वैसे लाभुकों के आवास की जांच की गयी। जिसके द्वारा प्रथम क़िस्त मिलने के बाबजुद काम शुरू नही किया गया है। जांच के क्रम में उसी गांव के रुकमणी देवी, पिंटू यादव, सोनिया देवी, बहादुर यादव, गोपाल यादव, बोचो यादव, मीना देवी, कौशल्या देवी, बचिया देवी, और प्रमिला देवी का आवास उठाव की गयी राशि के अनुरूप पूरा नहीं होने के कारण कड़ी हिदायत देते हुए सिर्फ एक सप्ताह के अंदर काम पूरा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ बीडीओ ने आवास सहायक को भी यह हिदायत दिया कि अगर एक सप्ताह के अंदर राशि के अनुरूप काम नहीं हुआ तो इन लोगों की दूसरी राशि बंद करने के साथ ही राशि वसूली के लिए नीलाम पत्र दायर किया जाएगा। जिसमें ली गई राशि पर 18 प्रतिशत सूद  भी वसूल किया जाएगा। बीडीओ राकेश कुमार ने उस पंचायत के सभी पंचायत प्रतिनिधि को भी आवास योजना पूरा कराने में विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही साथ सक्षम लोगो को आवास का लाभ नही देने और किसी निर्धन को इससे बंचित नही रखने की बात भी बताई। 



Post a Comment

0 Comments