बिहार अंगिका अकादमी के निवर्तमान अध्यक्ष ने धरना खत्म करने को लेकर प्रभारी प्राचार्य से की बात

बिहार अंगिका अकादमी के निवर्तमान अध्यक्ष ने धरना खत्म करने को लेकर प्रभारी प्राचार्य से की बात

रजौन, बांका : वेतन विसंगति मामले को लेकर स्थानीय डीएन सिंह महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले 15 दिनों से धरना पर बैठे डटे हुए है। धरना पर बैठे शिक्षक शिक्षकेतर-कर्मचारियों कॉलेज के वरीय शिक्षकों के साथ साथ अन्य लोगों का भी समर्थन धीरे-धीरे प्राप्त हो रहा था। धरना पर लोग 15 दिन से डटे हुए लेकिन अब तक महाविद्यालय प्रशासन सहित शासी निकाय के कोई पदाधिकारी धरना पर बैठे लोगों से मिलने नहीं पहुंचे है। इधर, डीएन सिंह महाविद्यालय परिसर में पिछले 15 दिनों से जारी धरना कार्यक्रम को लेकर बिहार अंगिका अकादमी के निवर्तमान अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉक्टर) लखन लाल सिंह आरोही ने महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर जीवन प्रसाद सिंह से मोबाइल पर बात कर धरना कार्यक्रम को समाप्त कराने की बात कही उन्होंने कहा कि शिक्षक और  शिक्षकेतर कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में गत 15 दिनों से महाविद्यालय परिसर में लगातार धरना पर बैठे हुए हैं जिससे परिसर में अप्रिय माहौल उत्पन्न हो गया है। इस अप्रिय स्थिति से छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रभारी प्राचार्य से शासी निकाय के अधिकारियों को धरनार्थियों से बातचीत कर धरना शीघ्र खत्म कराने को कहा है। जिसपर प्रभारी प्राचार्य ने शासी निकाय के अधिकारियों से मिलकर यथाशीघ्र इस दिशा में पहल करने की बात कही है। धरना का नेतृत्व कर रहे डीएन सिंह महाविद्यालय के आईआरपीएम विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संजय प्रसाद सिंह ने बताया कि वेतन विसंगति को दूर कराने के लिए वे लोग धरना पर बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अन्य शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मियों को 1996 से वार्षिक वृद्धि का लाभ मिल रहा है, लेकिन कॉलेज प्रशासन की उदासीनता के कारण करीब डेढ़ दर्जन शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को अन्य कर्मचारियों की भांति वार्षिक वृद्धि का लाभ नहीं मिल रहा है। धरना कार्यक्रम में इतिहास विभाग के व्याख्याता डॉ नवीन कुमार सिंह, वाणिज्य संकाय व्याख्याता डॉ. गंगाधर सिंह, ग्रामीण अर्थशास्त्र व्याख्याता डॉ. प्रमोद कुमार चौधरी, दिगंबर प्रसाद सिंह के अलावे निरंजन कुमार सिंह, विजय प्रसाद सिंह, अंगद कुमार, अरुण कुमार सिंह, मनोज चौधरी के अलावे महाविद्यालय के वरीय शिक्षक सह इग्नू कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर निरंजन चौधरी अन्य शामिल थे। 

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments