बाइक लूट सहित अन्य मामले के चार आरोपित को भेजा गया जेल

बाइक लूट सहित अन्य मामले के चार आरोपित को भेजा गया जेल

रजौन, बांका: पुनसिया-अजीत नगर सड़क मार्ग पर गत 23 जनवरी को देर रात में हुए बाइक लूट कांड मामले में नव पदस्थापित थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने मामले का पर्दाफाश करते हुए पूर्णिया जिले के मरंगा वार्ड नंबर 8 के गिरफ्तार सन्नी कुमार एवं पप्पू ठाकुर को कोरोना सैंपलिंग के उपरांत न्यायिक हिरासत में गुरुवार को जेल भेज दिया है। वहीं रजौन थाना कांड संख्या 50/2022 के रजौन मिर्जापुर ग्राम निवासी सोबिन दास एवं रजौन अनुसूचित जाति टोले से कपिलदेव दास को भी गिरफ्तार कर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments