युवा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में गोविंदपुर ने धौरी को सात विकेट से हराया

युवा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में गोविंदपुर ने धौरी को सात विकेट से हराया

 दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज ( बांका ) :  प्रखंड के गढ़ीमोहनपुर खेल मैदान पर युवा प्रीमियर लीग द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच धौरी बनाम गोविंदपुर टीम के बीच खेला गया  जिसमें गोविंदपुर ने धौरी को सात विकेट से पराजित कर दिया। निर्धारित 20 ओवर के खेल में धौरी टीम के कप्तान अविनाश ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।  जिसमें 15 .1 ओवर में सभी विकेट खोकर 136 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोविंदपुर के टीम ने मात्र 8.3 ओवर में तीन विकेट खोकर आसानी से जीत दर्ज कर ली।  मैन आफ द मैच विजेता टीम के बिट्टू को मिला बिट्टू ने धुआधार बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंद पर 61 रन बनाए। जिसमें छह छक्के और उतने ही चौके शामिल हैं । क्षेत्ररक्षण में भी बिट्टू ने बेहतर प्रदर्शन किया फाइनल मैच में निर्णायक रिषभ एवं नयन कुमार थे। जबकि स्कोरर का काम राकेश ने किया।  विजेता और उपविजेता टीम के कप्तान को भाजपा जिला मंत्री सोनू सिंह ने शील्ड प्रदान किया ।


Post a Comment

0 Comments