छत्रहार और गुलनी पंचायत में शाम होते ही चौक चौराहा पर होता है नशेड़ियों जमावड़ा

छत्रहार और गुलनी पंचायत में शाम होते ही चौक चौराहा पर होता है नशेड़ियों जमावड़ा

 दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज ( बांका ) : थाना क्षेत्र में छत्रहार और गुलनी पंचायत इन दिनों नशेड़ियों का सबसे बड़ा और सुरक्षित ठिकाना बन गया है शाम ढलते ही गांव के चौक-चौराहे पर नशेड़ियों का जमघट लगना शुरू हो जाता है फिर देर रात तक नशे का खेल चलता है  खासकर छत्रहार का बदुआ नदी का सुरक्षा बांध , गुलनी गांव में पीएचइडी का पुराना भवन ,बुनियादी विद्यालय परिसर ,महादलित बस्ती का पुस्तकालय सहित अन्य जगहों पर नशेड़ियों का जमघट अधिक रहता है नशा के शिकार अक्सर युवा पीढ़ी अधिक हो रहे हैं नशा के लिए कोरेक्स सहित अन्य कफ सीरपों का प्रयोग अधिक हो रहा है  पीएचइडी भवन परिसर में सैकड़ों की संख्या में कफ सीरप की बोतलें फेंकी हुई है उत्पाद की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने शिकायत की थी  इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन गंभीर नहीं है छत्रहार पंचायत की मुखिया अनिता मिश्रा , गुलनी के मीनू सिंह सहित अन्य ने बताया कि नशा के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होने से नशेड़ियों का मनोबल दिन - प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है  इससे आनेवाले युवा पीढ़ियों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है  पुलिस प्रशासन को इसमें ठोस कदम उठाने की जरूरत है थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ने बताया कि छत्रहार और गुलनी पर नजर है  कुछ लोगों पर कार्रवाई भी हुई है ।


Post a Comment

0 Comments