बांका: जिले के बेलहर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक मनोज यादव गुरुवार की देर रात सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गए हैं। इलाज के लिए उन्हें पटना स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विधायक के साथ अंगरक्षक छोटी कुमार, राजेश कुमार एवं चालक भी जख्मी हो गए। घटना की सूचना पर बेलहर और उनके ढाका मोड़ स्थित आवास से कई स्वजन उन्हें देखने के लिए पटना रवाना हो गए हैं।
परिजनों ने बताया कि विधायक अपनी निजी गाड़ी से गुरुवार की शाम पटना जा रहे थे। इस दौरान मोकामा एनटीपीसी के पास ट्रक से उनकी गाड़ी टकरा गई। इस घटना में विधायक सहित दो अंगरक्षक एवं एक चालक भी जख्मी हो गए ।आनन-फानन में सभी को पटना स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विधायक के भाई गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव, विधायक की पत्नी जिला पार्षद सिंपल यादव सहित अन्य स्वजन पटना पहुंच गए हैं। परिजनों ने बताया कि विधायक का एक पैर टूट गया है, जबकि हाथ में भी चोट है।
दुर्घटना की खबर पर बेलहर विधानसभा से अधिक कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना हुए है।कैथा के मुखिया चंदन कुमार सहित अन्य लोग गए है। इसके अलावे पुुरे जिले से उनके समर्थकों ने उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना किया है।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...