धूमधाम से सम्पन्न हुआ सरस्वती पूजा

धूमधाम से सम्पन्न हुआ सरस्वती पूजा

 बांका:जिला भर में कोरोना नियम का पालन करते हुए सभी गांव, शिक्षण संस्थान,एंव अन्य जगहों पर सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया गया। मुख्य रूप से जिला मुख्यालय, बेलहर,कटोरिया, चांदन, रजौन,बौसी,अमरपुर,धोरैया में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया गया। 


दुर्गामंदिर, पाण्डेयडीह कालीमंदिर,वार्ड सात के अलावे सभी जगहों पर पूजा सम्पन्न किया गया।सुबह से देर शाम तक मूर्ति के साथ पंडाल का काम चला और पूजा के बाद प्रसाद वितरण भी किया गया।स्कूल के बंद रहने के कारण छात्रों ने अपने अपने गांव में ही धूमधाम से पूजा किया। सभी पूजा व्यवस्था पर स्थानीय प्रशासन की नजर रही।रविवार को सुबह से प्रतिमा का विसर्जन होना है।गांव में देर रात तक  पूजा पंडाल में छात्राओं ने नृत्य का भी आयोजन किया। जबकि महिलाओं ने पंडाल में माता के गीत से माहौल को भक्तिमय बना दिया। 


Post a Comment

0 Comments