शंभूगंज(बांका):शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र में भुमिहीनो को जमीन उपलब्ध कराने की कवायद शुरू कर दिया गया है। बिहार सरकार ऐसे भुमिहीनो को तीन-तीन डिसमल भुमि उपलब्ध कराकर जमीन का पर्चा उपलब्ध कराएगा। जहां गुरूवार को शंभूगंज सीओ अशोक कुमार सिंह व बीडीओ प्रभात रंजन ने छत्रहार, पकरिया व पौकरी पंचायत आदि जगहों पर जाकर जमीन चिन्हित करने का कार्य शुरू कर दिया है। गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ प्रभात रंजन ने बताया कि शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र में कुल 42 भुमिहीनो को सरकार के द्वारा प्रति भुमिहीन परिवार को तीन - तीन डिसमिल जमीन उपलब्ध कराकर जमीन का पर्चा दिया जाएगा। जिसमें पकरिया में 14, छत्रहार में 7, पौकरी में 8 सहित विभिन्न गांव में कुल 42 भुमिहीनो को जमीन उपलब्ध कराया जाएगा। इनमें से महादलित, पिछड़ा, अत्यंत पिछड़ा आदि वर्ग से है। सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इनमें से चार भुमिहीन परिवार यहां से पलायन कर चुके है। जिसकी खोज बीन के लिए पंचायत प्रतिनिधि को कहा गया है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...