एमएलसी के लिए प्रचार में लगा राजद खेमा 

एमएलसी के लिए प्रचार में लगा राजद खेमा 

 बांका: एमएलसी के चुनाव को लेकर राजद के घटक दलों ने बांका भागलपुर जिले में अपनी उम्मीदवारी तय मानते हुए प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। जिसको लेकर सभी दल और गठबंधन तैयारी में जुटे हुए हैं।इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल के समर्थित पार्टी सीपीआई के संजय यादव को बांका प्रक्षेत्र से लगभग फाइनल उम्मीदवार तय कर दिया है। जिसको मजबूती प्रदान करने के लिए बेलहर के पुर्व विधायक रामदेव यादव ने अपने खेमे के समर्थित उम्मीदवार को मजबूत मानते हुए बेलहर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हो गये हैं। इसी क्रम मंगलवार देर शाम तक प्रखंड क्षेत्र के कई  ग्रामीण इलाके में वे कार्यकर्ताओं के 


साथ बैठक कर लोगों को अपने प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में एमएलसी चुनाव के प्रतिनिधि सी पी आई के पूर्व एमएलसी संजय यादव के प्रति वोट के लिए जनसंपर्क किया।और त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से जनसंपर्क कर वोट देने की अपील भी किया। इस मौके पर राजद के जिला अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर, दक्षिणी चांदन क्षेत्र संख्या 21 से जिला परिषद शारदा देवी के अलावे प्रखंड राजद अध्यक्ष अशोक प्रसाद यादव, नवनिर्वाचित मुखिया तुलसी रजक,चांदवारी सरपंच प्रतिनिधि शिवशंकर शर्मा, सुरेश यादव, समाजसेवी पवन यादव,वार्ड सदस्य संजय यादव, कुसुम जोरी मुखिया प्रतिनिधि ब्रह्मदेव तुरी, देवराज दास, उप मुखिया मनोज यादव आदि के साथ दर्जनों वार्ड सदस्य एवं आरजेडी कार्यकर्ता  उपस्थित जन सम्पर्क अभियान के बाद पत्ररकारो से बातचीत करते हुए बेलहर के पूर्व विधायक रामदेव यादव कहा कि राजद के पूरा समर्थन संजय यादव के साथ है। अब आमजनता बिहार के डबल ईंजन सरकार से तबाह हो चुकी है।और इससे छुटकारा चाहती है।


Post a Comment

0 Comments