वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के सचिव पद का चुनाव परवान पर

वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के सचिव पद का चुनाव परवान पर

रजौन, बांका: वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति सचिव सहित अन्य सदस्यों का चुनाव कार्य प्रखंड के पंचायतों में जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को सकहारा पंचायत के वार्ड नंबर 13 मलही गांव का वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति का चुनाव वार्ड सदस्य रेवा देवी की अध्यक्षता एवं पर्यवेक्षक कुंदन कुमार की उपस्थिति में की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव में तीन उम्मीदवार खड़े हुए थे। जिसमें आशीष कुमार को 34, चंदन कुमार को 120 एवं राकेश रंजन उर्फ मिल्टन को 204 मत प्राप्त हुआ है। इस प्रकार राकेश रंजन उर्फ मिल्टन को सकहारा पंचायत वार्ड नंबर 13 का वार्ड क्रिया मेन प्रबंधन समिति सचिव पद के रूप में दोबारा चुन लिए गए हैं। चुनाव में 369 ग्रामीणों ने भाग लिया। इस प्रकार मझगांय-डरपा पंचायत वार्ड नंबर 13 से संजीव कुमार एवं वार्ड नंबर 14 से गौतम कुमार मंडल सर्वसम्मति से निर्विरोध वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन सचिव पद के लिए चुन लिए गए हैं। गठन प्रक्रिया के क्रम में पंचायत के मुखिया मृत्युंजय कुमार एवं प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक उपस्थित थे। इस प्रकार संझा श्यामपुर पंचायत का वार्ड नंबर 14 के लिए वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन सचिव सहित अन्य पदों का गठन वार्ड सदस्य कविता देवी की अध्यक्षता में हुई। चुनाव मैदान में 7 उम्मीदवार खड़े हुए थे। जिसमें वीरेंद्र कुमार को 149, लालू यादव 73, प्रमोद यादव 63, शशिकांत 39, रूबी देवी 25, रघुवीर यादव 64 एवं पिंटू यादव को 28 मत मिला। इस प्रकार सर्वाधिक मत 149 मिलने की स्थिति में वीरेंद्र कुमार को संझा श्याम पुर पंचायत के वार्ड नंबर 14 से वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन सचिव पद के लिए निर्वाचित कर लिया गया है। इस प्रकार अध्यक्ष के रूप में वार्ड सदस्य कविता देवी, उपाध्यक्ष के रूप में है 14 नंबर की पंच कल्पना देवी को बनाया गया है।

रिपोर्ट: केआर राव 

Post a Comment

0 Comments