बारिश होने से गेहूं फसल को फायदा तो सरसों फसल को हुआ नुकसान

बारिश होने से गेहूं फसल को फायदा तो सरसों फसल को हुआ नुकसान

 दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट

 
शंभुगंज ( बांका ) : क्षेत्र में वेमौसम बारिश से किसानों में कहीं खुशी तो कहीं गम है  जहां बारिश ने गेंहू फसलों को फायदा पहुंचाया है तो सरसों सहित अन्य दलहनी फसलों को नुकसान पहुंचाने का काम किया है किसान सोनेलाल सिंह,प्रभाकर सिंह,विभाष कुमार,विजय सिंह , मनोहर तांती,सुधीर मंडल सहित अन्य ने बताया कि बारिश ने गेंहू में सिंचाई समस्या को दूर तो कर दी है , लेकिन सरसों में फूल और फल निकल रही थी जिसे बारिश ने हानि पहुंचाने का काम किया बारिश के बाद किसानों को यूरिया की किल्लत सताने लगी है  किसानों को यूरिया के लिए दर - दर भटकना पड़ रहा है  कई किसानों ने बताया कि प्रखंड का बिस्कोमान भवन यूरिया विहीन है ,और बाजार के कृषि केंद्रों पर पहले से यूरिया नहीं है किसानों के सामने यूरिया जटिल समस्या है  इस संबंध में प्रखंड कृषि समन्वयक राजेश रंजन ने बताया कि वेमौसम बारिश से दलहनी फसलों में आंशिक क्षति हुई है , पर गेंहू फसलों में बारिश अमृत के सामान है  बताया कि शंभुगंज को छोड़ मिर्जापुर और कसबा बाजार में कृषि केंद्र पर यूरिया बिक्री हो रही है।

Post a Comment

0 Comments