अनितन्त्रित आटो बिजली पोल से टकराई ओटो में लगी आग चालक फरार

अनितन्त्रित आटो बिजली पोल से टकराई ओटो में लगी आग चालक फरार

 दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट



शंभूगंज (बांका): थाना क्षेत्र के शंभूगंज-असरगंज मुख्य मार्ग पर लालमणिचक विद्यालय के समीप रविवार की रात एक वेकाबू आटो बिजली पोल से टकरा गई  जिससे बिजली पोल बीच सड़क पर गिर गया  इसके साथ ही आटो में आग लग गई  आटो चालक ने पहले तो आग बुझाने का प्रयास किया ,लेकिन खुद को बिफल होते देख वहां से फरार हो गया जोरदार टक्कर की आवाज सुन लालमणिचक के ग्रामीण भी सहम गए  फिर बीच सड़क पर आग की लपट देख दौड़कर विद्यालय पहुंचे  किसी ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना को दी सूचना पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत , सअनि शिवलोचन पासवान पुलिस बल के साथ पहुंचे पुलिस ने भी आग बुझाने का प्रयास किया ,लेकिन आग की तेज लपट के सामने कुछ नहीं चली जब तक कि आटो पूरी तरह से जल नहीं गया पुलिस ने विद्युत कर्मियों को बुला सड़क से पोल हटाने का काम किया  थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ने बताया कि आटो में शराब होने की पुष्टि की है  बताया कि अल्कोहल अधिक रहने के कारण आग पर काबू नहीं हो सका  दरअसल रविवार की देर रात्रि तस्कर आटो पर शराब लादकर असरगंज की तरफ जा रहा था जहां उक्त जगह पर चालक ने संतुलन खो दिया ,और बिजली खंभा से टकरा गई  स्थानीय लोगों ने बताया कि यह तो अच्छा था कि सड़क सूनसान थी चहल - पहल नहीं था , अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी  थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक विद्युत विभाग द्वारा शिकायत नहीं की गई है  वैसे इस घटना की जांच की जा रही है

असरगंज - ईंगलिशमोड़ सड़क शराब , हथियार और पशु तस्करों के लिए सुरक्षित मार्ग बन गया है  इसके पहले 26 जनवरी को गंगटी पुल के समीप एक मारूती कार से चार पिस्टल और 30 गोली के साथ दो हथियार तस्करों की गिरफ्तारी हुई थी.

Post a Comment

0 Comments