रजौन नव पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्ष ने पदभार किया ग्रहण

रजौन नव पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्ष ने पदभार किया ग्रहण

रजौन, बांका : रजौन पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार का विधिवत करीब 3 साल के टर्म को बेदाग रूप से पूरी कर लेने की स्थिति में इनके स्थान पर बांका एंटी लिकर पुलिस इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने बसंत पंचमी सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर रजौन पुलिस अंचल कार्यालय पहुंच कर योगदान करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर का कमान संभाल लिया है। आने के साथ निवर्तमान पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने स्वागत करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर के कुर्सी पर आसीन करवाया। इस प्रकार बालू मामले में निलंबित थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान के स्थान पर नव पदस्थापित खेसर सहायक थाना के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार की शाम ही रजौन थाना पहुंचकर कमान संभाल लिया है। नव पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह एवं नव पदस्थापित थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया सर्किल एवं थाना क्षेत्र के जनता के जन सहयोग से अमन चैन स्थापित किया जाएगा।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments