मतदाता सूची के पुर्निरीक्षण कार्य में शिथिल 15 बीएलओ पर होगी कार्रवाई - एडीएम माधव कुमार

मतदाता सूची के पुर्निरीक्षण कार्य में शिथिल 15 बीएलओ पर होगी कार्रवाई - एडीएम माधव कुमार

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज ( बांका ) : शनिवार को एडीएम माधव कुमार मतदाता सूची पुर्निरीक्षण कार्यों का हाल जानने प्रखंड मुख्यालय पहुंचे।जहां एडीएम ने बीडीओ कार्यालय वेश्म में बैठकर सभी बीएलओ के कार्यों का जायजा लिया। जिसमें प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या एक , दो , तीन , 15 , 72 , 73 सहित 15 बीएलओ के सुस्ती पर भड़क गए , और कार्रवाई करने की बात कही। बताया कि एक जनवरी से सभी सुस्त बीएलओ का वेतन बंद होगा। यदि चार जनवरी तक लक्ष्य पूर्ण नहीं होता है तो निलंबन के साथ लापरवाही पर मामला भी दर्ज होगा।बताया कि राज्य निर्वाचन द्वारा जारी निर्देश के तहत मतदाता सूची का पुर्निरीक्षण कार्य चल रहा है।निर्वाचन कार्यों में कर्मियों की शिथिलिता एक गंभीर बिषय है। उन्होंने शिथिल सभी बीएलओ को चार दिनों के अंदर लक्ष्य निर्धारन का अल्टीमेटम दिया है।इसके अलावे एडीएम ने प्रखंड में चल रहे विकास योजनाओं पर चर्चा की।मौके पर बीडीओ प्रभात रंजन सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments