दो ऑटो से चांदन पुलिस ने 700 बोतल अंग्रेजी शराब किया जब्त

दो ऑटो से चांदन पुलिस ने 700 बोतल अंग्रेजी शराब किया जब्त

बांका: शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार  पुलिस को चांदन कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग के बाबूकुरा मोड़ के समीप दो ओटो के तहखाने से 700 बोतल कुल 309.69 लीटर विदेशी शराब जब्त करने में सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे स अ नि नरेंद्र चौधरी द्वारा बाबुकुरा मोड़ के समीप शराब को लेकर  वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था । इसी दौरान चांदन की तरफ से  कटोरिया की आ रही दो ओटो को रुकने का रुकने का इशारा किया । मगर दोनों ओटो चालक रुकने के बजाय कटोरिया की तरफ भागने लगा और पुलिस को पीछा करता देख कुछ दूरी पर ओटो छोड़कर जंगल की तरफ भाग निकला। तलाशी के दौरान दोनों ओटो की छत में बनाये गये तहखाने से 700 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी। जिसमें रॉयल प्लेयर कंपनी की 180 एम एल की 333 बोतल,रॉयल प्लेयर कंपनी 375 एम एल की 295 बोतल तथा पार्टी स्पेशल कंपनी की 750 एम एल की 72 बोतल शराब जब्त की गयी ।

इस संबंध थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि अज्ञात ओटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर निबंधन संख्या के आधार पर ओटो मालिक का पता लगाया जा रहा है ।

Post a Comment

0 Comments