डोमसरनी कटोरिया की टीम ने ने चांदन को चार विकेट से हराया

डोमसरनी कटोरिया की टीम ने ने चांदन को चार विकेट से हराया

बांका: चांदन उच्च विद्यालय के खेल मैदान में  खेले जा रहे आरपी मिस्त्री मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के 22  वें मुकाबले में डोमसरनी कटोरिया की टीम ने चांदन  की टीम को चार विकेट से पराजित कर दिया।लीग मैचों मे चांदन की यह पहली हार है। टांस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने और चांदन को खेलने का मौका मिलने पर शरीफ के 42 गेंदों पर 71, दिलीप के 23 पर 23  रनों की पारी की बदौलत चांदन की टीम ने 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 179 रन बनाये। जबाबी पारी खेलती हुईं डोमसरनी कटोरिया की टीम कुछ ओभर शेष रहते छह विकेट खोकर 182 रन बना कर मैच को चार विकेट से जीत लिया। जिसमे रोहित ने 43 गेंद पर 73 नीतीश के आठ गेंद पर 23 रन मुख्य था। दीपक को 37 रन बना कर छह विकेट लेने के कारण मैन ऑफ़ दि मैच का पुरस्कार दिया गया। इस मैच में निर्णायक छोटू कुमार औऱ कुणाल कुमार कमेंट्री अमर कुमार,भरत पासवान औऱ हिमांशु राज ने संभाला। रविवार को कनोदी औऱ चांदन के बीच मुकाबला होना है।


Post a Comment

0 Comments