कुर्मा पंचायत के मुखिया को मिली जान मारने की धमकी

कुर्मा पंचायत के मुखिया को मिली जान मारने की धमकी

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट



शंभुगंज (बांका) : कुर्मा पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार सिंह को एक युवक ने रंगदारी नहीं देने पर खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है। मुखिया ने रायपुरा निवासी आनंद मोती उर्फ फंटुश कुमार के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराया है। मुखिया प्रदीप कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम रायपुरा में एक दरबाजे पर बैठकर पंचायत की समस्या और विकास के मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे। इस क्रम में आनंद मोती उर्फ फंटुश कुमार आए और गाली - गलौज करने लगे। जब इसका विरोध किया तो फंटुश भड़क गया , और घर से हाथों में लाइसेंसी बदुंक लाकर तान दिया।ग्रामीणों द्वारा किसी तरह बीच - बचाव किया गया।मुखिया ने बताया कि काफी कम समय में पंचायत के विभिन्न वार्डों में मनरेगा सहित अन्य योजनाओं के तहत विकास का काम किए हैं । इसके बदले में फंटुश अक्सर एक लाख रूपये रंगदारी की मांग करते आ रहे हैं।इस बात को मुखिया हल्के में लेते रहे।अंत में योजना बनाकर फंटुश ने घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद से मुखिया भय और दहशत में हैं।इस संबंध में आनंद मोती उर्फ फंटुश कुमार ने आरोप को निराधार बताया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments