बेलारी गांव के अधेड़ की सुलतानगंज में ट्रेन की चेपेट में आने से हो गई मौत

बेलारी गांव के अधेड़ की सुलतानगंज में ट्रेन की चेपेट में आने से हो गई मौत

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) :थाना क्षेत्र के बेलैरी गांव के एक व्यक्ति की सुलतानगंज में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो हुई ।मृतक 55 वर्षीय मु नजीर था। घटना बुधवार की शाम सुलतानगंज - गंगापुर हाल्ट के बीच हुई है।मृतक की मां बीबी हाजरा , पत्नी महमूदा खातून सहित अन्य ने बताया कि मु नजीर अपने पोती के जन्मोत्सव में सरीक होने कोलगामा गांव गए थे। करीब एक वर्ष पहले मु नजीर के बड़े पुत्र की शादी कोलगामा के नकसार से हुई । एक सप्ताह पहले नकसार को पुत्री हुई।जनमोत्सव में भाग लेने नजीर कोलगामा पहुंचा। शाम में नाश्ता करने के बाद नजीर टहलने के लिए रेलवे पटरी की ओर निकल पड़ा। टहलने के क्रम में नजीर कानों में मोबाइल फोन लगाकर किसी से बात करने में मगन हो गया। इस धुन में नजीर को पता नही चला कि रेलवे पटरी से कभी भी ट्रेन गुजर सकती है। इस दौरान जमालपुर की ओर से आ रही ट्रेन के चपेट में नजीर आ गया। जिससे मौके पर ही मौत हो गई।गुरूवार को जैसे ही नजीर का शव बेलारी आया तो स्वजनों में कोहराम मच गया।गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया।मु नजीर के छह संतानों में तीन पुत्र और तीन पुत्री है।नजीर गांव में घूमघूम कर चूड़ी - लहठी का व्यवसाय करता था। ग्रामीणों ने बताया कि नजीर काफी सरल स्वभाव का था। पिछले कई दिनों से वह मानसीक परेशानी से जूझ रहा था। इस घटना से मु साजन कुमार , नुसार अहमद सहित अन्य ने शोक व्यक्त की है।


Post a Comment

0 Comments