बांका: चांदन उच्च विद्यालय के खेल मैदान में खेले जा रहे आरपी मिस्त्री मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को डोमसरनी औऱ चांदवारी के बीच मैच खेला गया। जिसमें चांदवारी ने डोमसरनी को चार विकेट से हरा दिया। इस मैच में डोमसरनी ने टास जीतकर पहले खेलते हुए 14,5 ओभर में अपने सभी विकेट खोकर 159 रन बनाया। जिसका पीछा करते हुए चांदवारी की टीम ने 14,2 ओभर में 160 रन बना लिया जिसमे निवास कुमार ने शानदार 61 रन का योगदान दिया। इसी योगदान के लिए निवास कुमार को मेन आफ दी मैच का खिताब दिया गया। आज के मैच में निर्णायक प्रभाकर,मिलन,स्कोरर प्रभात और शरीफ कोमेंट्री तोशिम की जिम्मे था।गुरुवार को कनौदी और गौरीपुर के बीच 11 बजे से खेला जाएगा।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...