बांका:चांदन उच्च विद्यालय के खेल मैदान में खेले जा रहे आरपी मिस्त्री मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के 24 वें मुकाबले मे कठोन की टीम ने सिलजोरी की टीम को चार विकेट से पराजित कर दिया।टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिलजोरी की टीम 16 ओभर में ही सभी विकेट खो कर मात्र 106 रन बना सकी।एक छोटे से लक्ष्य का पीछा करती हुईं कठोन की टीम ने 13 ओभर खेल कर छह विकेट खोकर 108 रन बना कर इस मैच को जीत लिया। कठोन की ओर से 37 रन बना कर तीन विकेट लेने वाले गोलू को मैन आफ दि मैच का पुरस्कार दिया।अंपायर शरीफ,मिलन और तोशिम ,स्कोरर रंजीत यादव और शुभम पांडेय, कमेंट्री प्रिंस प्रकाश और ऋषभ,जबकि इस अवसर पर समिति के लक्ष्मी मिस्त्री,महादेव मिस्त्री,ओम प्रकाश वर्णवाल, रामदेव ठाकुर, जागेश्वर दास के साथ सैकड़ों दर्शक मौजूद थे। गुरुवार को कटोरिया मार्केट और दक्षिणी बारने औऱ कटोरिया मार्केट और कोरिया के बीच खेला जाना है।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...