नही हटा अतिक्रमण, मिलता है सिर्फ आश्वासन

नही हटा अतिक्रमण, मिलता है सिर्फ आश्वासन

बांका: पूरे जिले में सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाने की काम पूरा कर लिया गया है। वही चांदन प्रखंड में आज तक अतिक्रमण हटाने के लिए कोई पहल अंचल कार्यालय द्वारा नहीं किया गया है। इस कारण अतिक्रमण कम होने की जगह लगातार बढ़ता जा रहा है। कई जगहों पर सरकारी अमीन द्वारा नापी कराने के बावजूद उसे हटाने की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी है। इसी कारण कई बार आवेदन देने औऱ जांच के साथ नापी कराने के बाबजूद प्रखंड मुख्यालय के दुर्गा मंदिर ,काली मंदिर, सहित बस स्टैंड, कस्तूरबा गली, प्रखंड कार्यालय से लेकर थाना और उच्च विद्यालय मैदान के किनारे पुराने पंचायत भवन पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो गया है। इस संबंध में कुछ जगहों पर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया था। जिसे अंचल द्वारा रोक दिया गया। लेकिन उसे हटाने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। जिस कारण धीरे-धीरे अतिक्रमणकारियों का मनोबल बढ़ रहा है और वे अपने जगह को बड़ा कर रहे हैं। इसी प्रकार कई पंचायतों में बिहार सरकार द्वारा बंदोबस्त जमीन और दलित परिवार को दिए गए जमीन पर भी दबंगों का कब्जा है। जिस कारण बराबर मामला थाना और अंचल कार्यालय पहुंच रहा है। जिस पर सिर्फ कार्यवाई का आश्वासन ही दिया जाता है। इस संबंध में पूछने पर सीओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि सभी अतिक्रमण करने वाले कि सूची तैयार कर ली गयी है। और नोटिस करने के बाद अतिक्रमण हटा दिया जाएगा। साथ ही साथ कई  गलत रूप से दर्ज जमाबंदी रद्द करने के लिए वरीय पदाधिकारी को भेज दिया गया है और कई दर्जन जमाबंदी रद्द भी हो चुकी है। शेष पर भी कार्यवाई होने वाली है।

Post a Comment

0 Comments