विधायक ने सुनी लोगो की समस्या

विधायक ने सुनी लोगो की समस्या

बांका: बेलहर विधायक मनोज यादव द्वारा रविवार को प्रखंड के कुसुम जोरी पंचायत अंतर्गत भैरोगंज बाजार में अपने कार्यकर्ताओं  औऱ आम जनता से मिलकर उनकी समस्या को जाना। साथ ही साथ उसके समाधान के लिए जल्द से जल्द हर प्रकार के उपाय का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बेलहर विधायक मनोज यादव भैरोगंज बाजार पहुंचे जहां पूर्व से कार्यकर्ताओं का हुजूम जमा था। जिस में मुख्य रूप से दक्षिणी बारने के पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद यादव,चांदवारी के पूर्व मुखिया सहेंद्र दास,प्राचार्य अशोक प्रसाद यादव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे ।जहां ग्रामीणों ने कई तरह की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया, और उसके निदान की भी बात कही। विधायक मनोज यादव ने खुद भैरोगंज  प्रोजेक्ट विद्यालय पहुंचकर वहां की कई जीर्णशीर्ण कमरे और बड़े हॉल का निरीक्षण किया, साथ ही साथ जल्द से जल्द उसके मरम्मत का भी आश्वासन दिया। स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक प्रसाद यादव ने उनके सामने स्कूल की समस्या रखी, जिसके बाद उसके मरम्मत का उन्हें आश्वासन मिला ।साथ ही साथ कुछ नए कमरे बनवाने की भी बात रखी गई। इसके अलावा ग्रामीणों ने अपने अपने क्षेत्र की सड़क, पानी ,जन वितरण, खाद की किल्लत, नाला निर्माण, की भी मांग रखी। जिस पर विधायक ने एक एक कर सभी की बात सुनने के बाद विभाग से संपर्क कर अविलंब उस समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया। विधायक के साथ स्थानीय शिक्षक जयप्रकाश गुप्ता, मुनेश्वर मरांडी, मुंशी मरांडी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और आसपास के लोग उपस्थित थे। इसके अलावा विधायक ने अलग से अपने कार्यकर्ताओं से भी संपर्क किया और उन्हें गांव गांव जाकर सरकार की उपलब्धि हर परिवार में पहुंचाने की भी जिम्मेवारी दी। जिससे नीतीश कुमार के अच्छे कामों को लोगों तक पहुंचाया जा सके। विधायक ने कहा कि इस सरकार में गरीबों के उत्थान के लिए अधिकतर प्रयास किया जा रहा है। जिसका लाभ हर परिवार को मिल रहा है।



Post a Comment

0 Comments