दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) :प्रखंड एसएफसी में सिस्टम की लचर व्यवस्था से जनवितरण दुकानदार से लेकर उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खाद्यान्न में घटतौली का खेल चरम पर है। इससे विभाग को कोई मतलब नहीं है। इस क्रम में छत्रहार पंचायत के टीना गांव के जनवितरण दुकानदार सविता देवी ने खाद्यान्न में घटतौली का आरोप लगाया है। जीविका ग्राम संगठन के तहत सविता को जनवितरण का अनुज्ञप्ति मिला।सविता ने बताया कि फिलवक्त इस दुकान से करीब 400 उपभोक्ता हैं , जो खाद्यान्न उठाव करते हैं। मंगलवार की शाम डोर स्टेप डिलेवरी द्वारा खाद्यान्न दिया गया।जब खाद्यान्न देने आए कर्मी के समक्ष खाद्यान्न का तौल किया तो प्रत्येक बोरी में सात से आठ किलो अनाज कम मिला।यह देख आवंटन करने आए कर्मी भी शर्म से सिर झुका लिए। जीविका संगठन की महिला सविता देवी ने स्पष्ट बताया कि ईमानदारी से जनवितरण दुकान चला रहे हैं। जिस कारण से इस दुकान में उपभोक्ताओं की संख्या भी बढ़ रही है। दूसरी ओर सिस्टम बेइमानी करने की ओर इशारा दे रही है।जब एसएफसी से बोरी में अनाज कम होगा तो उपभोक्ताओं को सही अनाज कहां से मिलेगा।महिला सविता ने इसकी शिकायत पंचायत के मुखिया से की है। मुखिया अनिता मिश्रा ने इसकी निंदा करते हुए सिस्टम को कोसा। बताया कि इसकी शिकायत एसडीओ से लेकर डीएम तक की जाएगी।इस संबंध में एसएफसी एजीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि गोदाम में माप तौल कर अनाज उतारा जाता है।फिर माप तौल के बाद ही जनवितरण दुकानदार को दिया जाता है। बताया कि इस मामले की जांच की जाएगी।प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने भी मामले की जांच करने की बात कही है।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...