बांका: भूमि सुधार उपसमाहर्ता बांका के नाम फर्जी तरीके से मुहर बनवाकर और उनका फर्जी हस्ताक्षर कर जमीन का परवाना बना लिए जाने का मामला सामने आया है। जांच के दौरान फर्जीवाड़ा सामने आने पर मुहर और हस्ताक्षर के फर्जी कारोबार करने वाले के खिलाफ चांदन अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार सिलजोरी पंचायत के पैलवा गांव निवासी शंकर दास व उसकी पत्नी फुलिया देवी ने भूमि उप समाहर्ता बांका के नाम मुहर बनवाकर और उनका फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर जमीन का परवाना बना लिया था। फर्जी तरीके से बनाये गये परवाना के आधार पर दोनों ने दाखिल ख़ारिज कराने को लेकर अंचल कार्यालय को आवेदन दिया था।अंचलाधिकारी द्वारा जमीन का खारिज दाखिल नहीं किये जाने पर दोनों पति पत्नी ने दाखिल ख़ारिज करने में सीओ द्वारा रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व के यहां परिवाद 4641/21दाखिल किया था। जांच के क्रम में फर्जी अभिप्रमाणित जमीन का बंदोवस्ती परवाना प्रस्तुत किया गया।भूमि सुधार उप समहर्ता बांका के मुहर एवं हस्ताक्षर को फर्जी तरीके से अभिप्रमाणित करने का स्पष्ट जबाब नहीं देने पर उक्त दोनों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।इस प्रखंड में जमीन संबधी विवाद की संख्या काफी बढ़ गया है। इसी विवाद के कारण कई पंचायतों में मारपीट और हत्या तक की घटना हो चुकी है। इसका मुख्य कारण फर्जी कागजात ही पाया जा रहा है। जिसमें फर्जी जमाबंदी, फर्जी हुकुमनामा, और फर्जी बंदोबस्त परवाना भी धड़ल्ले से इस प्रखंड में देखा जा रहा है। इसके परिणाम स्वरूप अंचल कार्यालय से लेकर एडीएम के न्यायालय तक मुकदमे की बाढ़ आ गयी है। और पदाधिकारी खुद काफी परेशान हैं। इसकी रोकथाम के लिए कुछ लोगों पर मामला दर्ज करना बहुत ही जरूरी है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...