सड़क बंद करने से दो गांव में तनाव

सड़क बंद करने से दो गांव में तनाव

बांका:चांदन प्रखंड के गौरीपुर पंचायत अंतर्गत बिशनपुर गांव में मनरेगा से बन रहे एक सड़क को डुब्बा गांव के एक युवक द्वारा अपनी जमीन बताकर कुछ दूरी तक काम रोक देने के मामले को लेकर दोनों गांव में भीषण रूप से तनाव व्याप्त हो गया है। और कभी भी वहां विस्फोटक स्थिति उत्पन्न हो सकती है। बताया जाता है कि बिशनपुर के ग्रामीणों ने अपनी अपनी जमीन देकर मनरेगा योजना से बिशनपुर स्कूल से रेलवे स्टेशन तक सड़क बनबाने के लिए सभी ने लिखित रूप से अपनी जमीन दे दी थी। उसके बाद इस पर काम शुरू कर दिया गया। लेकिन अचानक उक्त युवक मनोज झा द्वारा कुछ दूरी तक अपनी जमीन बताकर ठेकेदार को धमकी देकर काम को बंद करा दिया गया। इसके बाद बिशनपुर सहित आसपास के कई गांव के लोगों में काफी आक्रोश हो जाने से बिशनपुर होकर डुब्बा गांव  जाने वाले रास्ते को भी बिशनपुर गांव के लोगो ने बंद कर दिया गया। जिससे किसी को भी आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। वहीं दूसरी ओर नवनिर्मित सड़क को भी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बांस से  बंद कर दिया गया। इस संबंध में मुखिया तारा देवी ने भी शिकायत के बाद कोई पहल नहीं किया। जिससे दोनों गांव में तनाव व्याप्त हो गया है। अगर प्रशासन अविलंब इस पर कोई निर्णय नहीं करता है तो कभी भी वहां मारपीट और खून खराबे की स्थिति हो सकती है। इस संबंध में सीओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लिखित देने के बाद ही वहां सड़क का निर्माण हो रहा था। लेकिन अगर किसी एक व्यक्ति द्वारा उसे रोका जाता है तो, उसके खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाएगी। वही सड़क निर्माण रोकने वाले मनोज झा का कहना है कि पूरी सड़क हमारी जमीन में बनाया जा रहा है, इसलिए हम लोगों ने उसे रोका है। जबकि उस सड़क के बन जाने के बाद आसपास के दर्जनभर गांव के लोगों का प्रखंड मुख्यालय और रेलवे स्टेशन तक आने का मार्ग सुलभ हो जाएगा। साथ ही साथ कांवरिया पथ जाने के लिए भी एक कम दूरी की सड़क हो जाएगी।



Post a Comment

0 Comments