सरकारी दरों पर यूरिया खाद का करें वितरण अन्यथा होगी कार्रवाई - बीडीओ

सरकारी दरों पर यूरिया खाद का करें वितरण अन्यथा होगी कार्रवाई - बीडीओ

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : यूरिया खाद की कालाबजारी की लगातार मिल रही शिकायत पर बुधवार को प्रखंड ईकिसान भवन में बीडीओ प्रभात रंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।जिसमें प्रखंड कृषि पदाधिकारी के अलावे क्षेत्र के सभी कृषि केंद्र के दुकानदारों ने भाग लिया। बीडीओ ने बताया कि एक तो सुखाड़ होने से किसानों की स्थिति पहले से दयनीय है।किसी तरह किसानों ने रबी फसलों की बोआई की है।ऐसे में किसानों को उचित खाद - बीज मुहैया कराना नैतिक जिम्मेवारी है । बीडीओ ने सभी दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकारी दरों पर यूरिया खाद किसानों को दें। यदि शिकायत मिलती है तो वैसे दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी। बीएओ चितरंजन चौधरी ने बताया कि यूरिया खाद वितरण की सूचना कृषि कार्यालय को दें। ताकि सही स्टाक की जानकारी किसानों तक पहुंच सके। मौके पर बाजार के कई कृषि दुकानदार मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments