वैदपुर में जनवितरण दुकानदार के खिलाफ फूटा गुस्सा

वैदपुर में जनवितरण दुकानदार के खिलाफ फूटा गुस्सा


दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट



शंभुगंज  (बाका) : प्रखंड में जनवितरण दुकानदारों द्वारा खाद्यान्न वितरण में एक बार फिर से गड़बड़झाला का मामला सामने आया है।जनवितरण दुकानदारों की मनमानी के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस क्रम में सोमवार को वैदपुर में जनवितरण दुकानदारों की मनमानी रवैये के खिन्न वार्ड संख्या दो , तीन और चार के उपभोक्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा , और खिलाफ में जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे धर्मपाल कुमार यादव , सुधीर कुमार , संजय कुमार सहित अन्य ने बताया कि वैदपुर के जनवितरण दुकानदार विनय प्रसाद द्वारा एक तो समय पर खाद्यान्न वितरण नहीं करते हैं। उपर से माप - तौल में भी घटतौली करते हैं। बताया कि पिछले दो - तीन माह से गेंहू लाभुकों के बीच वितरण नहीं किया गया। बताया कि नवंबर माह का खाद्यान्न दिसंबर में दो दिन पहले वितरण हो रहा है।जिसमें गेंहू प्रति लाभुक मात्र एक किलो दिया गया। जब लाभुकों ने कम गेंहू देने की शिकायत डीलर से किया तो उल्टे भड़क गए , और दुकान से बाहर का रास्ता दिखा दिया।उपरोक्त सभी उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत पंचायत के मुखिया से लेकर जिलाधिकारी से की है ।मुखिया किसलय कुमार ने भी उपभोक्ताओं की शिकायत को सही ठहराते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी से शिकायत करने की बात कही है। इस संबंध में जनवितरण दुकानदार विनय प्रसाद ने बताया कि क्षेत्र में 2400 उपभोक्ता हैं। जिनको ईमानदारी से खाद्यान्न वितरण करते आ रहे हैं।प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने मामले की जांच करने की बात कही है।

Post a Comment

0 Comments