बेलहर विधायक मनोज यादव बीमार पूर्व मुखिया से मिल कर आम लोगो की समस्या भी सुनी।

बेलहर विधायक मनोज यादव बीमार पूर्व मुखिया से मिल कर आम लोगो की समस्या भी सुनी।



बांका: बेलहर विधायक मनोज यादव द्वारा बुधवार को प्रखंड के गौरीपुर पंचायत अंतर्गत गौरीपुर,गोविंदपुर में अपने कार्यकर्ताओं  औऱ आम जनता से मिलकर उनकी समस्या को जाना। साथ ही साथ उसके समाधान के लिए जल्द से जल्द हर प्रकार के उपाय का आश्वासन दिया। इस दौरे के पूर्व विधायक मनोज यादव सबसे पहले गौरीपुर के कई बार मुखिया रहे कालेश्वर यादव के आवास भी गये। जहां कालेश्वर यादव द्वारा कुछ दिन बीमार रहने के बाद आंख का आपरेशन करा कर लौटने पर उनसे कुशलक्षेम पूछा औऱ उनके जल्दी स्वस्थ्थ होने की कामना किया।  इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। अचानक विधायक के आने की सूचना पर आम जनता के साथ स्थानीय जदयू कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। जिनके द्वारा ग्रामीणों ने अपने अपने क्षेत्र की सड़क, पानी ,जन वितरण, खाद की किल्लत, नाला निर्माण,जन वितरण,पेंशन,आंगनबाड़ी की भी समस्या रखी। जिस पर विधायक ने एक एक कर सभी की बात सुनने के बाद विभाग से संपर्क कर अविलंब उस समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया।  इसके अलावा विधायक ने अलग से अपने कार्यकर्ताओं से भी संपर्क किया और उन्हें गांव गांव जाकर सरकार की उपलब्धि हर परिवार में पहुंचाने की भी जिम्मेवारी दी। जिससे नीतीश कुमार के अच्छे कामों को लोगों तक पहुंचाया जा सके। विधायक ने कहा कि इस सरकार में गरीबों के उत्थान के लिए अधिकतर प्रयास किया जा रहा है। जिसका लाभ हर परिवार को मिल रहा है। विधायक मनोज यादव ने पूर्व प्रतिनिधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले क्या हुआ यह में नही कह सकता पर जब से मुझे सेवा का अवसर मिला है। मैं सभी पंचायत के सभी गांव में जाकर विकास करने को तैयार रहता हूं। अपने इस दौरे के क्रम में विधायक मनोज यादव ने नावाडीह पहुंच कर पूर्व पंसस सदस्य बैजनाथ प्रसाद यादव के पिता की मौत औऱ पाण्डेयडीह में पत्रकार अमरेंद्र पांडेय की माता के निधन पर दोनों परिवार से भेंट कर शोक व्यक्त किया। विधायक के साथ जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक भारती,अरविंद पांडेय,पूर्व मुखिया सहेंद्र दास, तारणी यादव,सत्तन यादव,सजंय यादव,रामविलाश,कमरुद्दीन,मो खुर्शीद, इत्यादि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments