दक्षिणी बारने ने कुसुमजोरी को आठ विकेट से हराया।

दक्षिणी बारने ने कुसुमजोरी को आठ विकेट से हराया।

बांका:चांदन उच्च विद्यालय के खेल मैदान मे खेले जा रहे आरपी मिस्त्री मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के 23 वें मुकाबले मे दक्षिणी बारने की टीम ने कुसुमजोरी की टीम को आठ  विकेट से पराजित कर दिया।टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुसुमजोरी की टीम मात्र 78 रन बना कर उसके सभी खिलाड़ी आउट हो गये।एक छोटे से लक्ष्य का पीछा करती हुईं दक्षिणी बारने की टीम ने मात्र दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।दक्षिणी बारने की ओर से टुनटुन ने 18  गेंदों पर 66 रनों की शानदार पारी खेली।दक्षिणी बारने टीम के टुनटुन को मैन आफ दि मैच का पुरस्कार दिया गया।अंपायरिंग सुप्रभात व आदित्य ने स्कोरिंग हिमांशु कुमार व कमेंट्री अमर कुमार ने की।इस मौके पर आयोजन समिति के विक्रम दुबे,जागेश्वर दास, लक्ष्मी मिस्त्री, सरफुद्दीन अंसारी, मुख्य रूप से मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments