पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर,(मुंगेर):संग्रामपुर सोमवार को गैर समझौता बादी धारा के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वी जयंती के अवसर पर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन एवं ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने संग्रामपुर बाजार में बाइक रैली निकाली। जुलूस का नेतृत्व ए आई डी वाई ओ के सिंटू कुमार यादव एवं एआईडीएसओ के गुड्डू कुमार संयुक्त रूप से कर रहे थे। जुलूस में कार्यकर्ता अपने हाथों में लाल फटाके,सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर लिए नारे लगा रहे थे। 23 जनवरी को राष्ट्रीय दिवस घोषित करना होगा।गैर समझौता वादी धारा के महानायक नेताजी सुभाष बोस अमर रहे।आदि नारों से पूरा शहर गुंजायमान हो गया। जुलूसए संग्रामपुर थाना चौक से निकलकर बाजार के सभी प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए समारोह स्थल पर पहुंचा। समारोह सभा की अध्यक्षता ए आई डी वाई ओ बेलहर प्रखंड के सांगठनिक सचिव राहुल कुमार कर रहे थे। सभा आरंभ होने के पूर्व नेताजी सुभाष चंद्र बोस के तस्वीर पर शहर के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्प अर्पित किए। जयंती समारोह को संबोधित करते हुए समारोह के मुख्य वक्ता एआई केकेएमएस राज्य सचिव सह एस यू सी आई के मुंगेर जिला सचिव कामरेड कृष्णदेव शाह ने नेताजी के जीवन संघर्ष का विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा आजादी आंदोलन के समय जो लोग उन्हें अपमानित किया वह भी आज बढ़-चढ़कर जयंती मना कर देश के युवा नौजवानों के आंखों में धूल झोंक रहे हैं। श्री शाह ने कहा उनका सपना था की भीख से मांगी गई आजादी नहीं बल्कि क्रांति के रास्ते छीन कर आजादी लेना है।जिस आजाद भारत में ना कोई शोषक होगा ना कोई शोषित जो आज भी अधूरा है। आज ठीक उसके उलट सभी सरकारी विभागों का निजी करण हो रहा है। जीवन की मूलभूत समस्या बढ़ती जा रही है शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार,महंगाई और महिला उत्पीड़न जैसी समस्याओं से निजात पाने के लिए छात्र नौजवान,किसान मजदूर,मां, बहनों से नेताजी के जीवन संघर्ष से सीख लेकर संघर्ष के लिए आगे आने की अपील करते हुए बोले तभी उनके प्रति हम सच्ची श्रद्धांजलि दे पाएंगे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...