चांदन ने चांदवारी को 154 रन से हराया

चांदन ने चांदवारी को 154 रन से हराया

बांका:चांदन उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आरपी मिस्त्री मेमोरियल टूर्नामेंट में नये साल का पहला मैच सोमवार को चांदन और चांदवारी के बीच खेला गया। जिसमे चांदन ने चांदवारी को 154 रन से हराया। चांदन की टीम ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में नो विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाया। चांदन की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही शुरुआती चार विकेट सिर्फ 44 रनों पर गिर जाने के बाद कप्तान प्रिंस के साथ साझेदारी करते हुए मिलन और गौतम ने पारी को संभाला। गौतम ने 61 प्रभात ने 52 अंशु और प्रिंस ने 38- 38 रन का योगदान दिया। जवाबी पारी में बल्लेबाजी करते हुए चांदवारी की टीम की शुरुआत बहुत खराब रही। पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही चांदवारी के मृत्युंजय, प्रिंस की गेंद पर कैच थमा कर आउट हो गए। छठे ओवर तक प्रत्येक ओवर में एक-एक विकेट गिरता रहा प्रिंस ने तीन और प्रभात ने तीन विकेट हासिल किया । निचले क्रम के बल्लेबाजों ने कुछ साझेदारी बनाने की कोशिश की लेकिन 118 रन बनाकर उसके सभी खिलाड़ी आउट हो गया।चांदन टीम के प्रभात कुमार को 15 गेंद पर 52 रन बनाने के लिए को मैन आफ द मैच का खिताब मिला। इस मैच में अंपायर टूपलाल मरांडी, गिरधारी कुमार और शिवा कुमार जबकि

स्कोरर हिमांशु राज,कमेंट्री नंदकिशोर वर्णवाल, रामलाल और सरफुद्दीन के जिम्मे था। मंगलवार को इस टूर्नामेंट के तीन मैच खेले जाएंगे पहला मैच चांदन और गौरीपुर,  दूसरा मैच बोड़ा सुईया और चांदवारी औऱ तीसरा मैच चांदवारी और बिरनिया के बीच खेला जाना है।

Post a Comment

0 Comments