क्रिकेट मैच के उदघाटन में बरौथा ने समुखिया को 42 रनों से हराया

क्रिकेट मैच के उदघाटन में बरौथा ने समुखिया को 42 रनों से हराया

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट



शंभुगंज ( बांका ) : प्रखंड क्षेत्र के  भागवतचक पीपरा खेल मैदान पर मां काली क्रिकेट द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का पहला मैच बरौथा और समुखिया के बीच खेला गया ।जिसमें बरौथा की टीम ने समुखिया को 42 रनों से पराजित कर दिया।निर्धारित 16 ओवर के खेल में समुखिया ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बरौथा की टीम ने आठ विकेट पर 180 रन बनाया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी संमुखिया की टीम मात्र 138 रन बनाकर आल आउट हो गई। मैन आफ द मैच विजेता टीम के संदीप पाटिल को मिला।पाटिल ने सधी गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में मात्र 24 रन देकर पांच विकेट झटके ।उदघाटन मैच के निर्णायक सोना और रंजीत थे , जबकि स्कोरर का काम सौरभ और विट्टू ने किया ।विजेता और उपविजेता टीम को जिला परिषद सदस्य प्रीतम कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया।इसके पहले काली क्रिकेट महाकुंभ का उदघाटन जिप सदस्य प्रीतम साह और पंचायत के मुखिया अनार देवी ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर क्षेत्र के कई लोग मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments