पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर,(मुंगेर): संग्रामपुर में आरडीबी डिग्री कॉलेज के बगल में स्थित अमित कुमार यादव के गौशाला के आगे रखे पुआल दोपहर करीब 3:00 बजे आग लग गई, आग लगने से करीब 5 हज़ार पुआल जलकर राख हो गया। अमित कुमार ने बताया मैं यहां पर मौजूद नहीं था, गैस एजेंसी के लोगों से मुझे जानकारी मिली कि मेरे गौशाला के आगे रखे पुआल में आग लग गया। तभी मैं भागता भागता आया और मोटर चालू कर पानी से आग को काबू किया। गनीमत रही कि बगल में गाय का बछड़ा बंधा हुआ था। अगर कुछ समय और देरी होती तो शायद गाय के बछड़े भी आपके चपेट में आ जाते हैं। वही इस संदर्भ में अमित ने बताया कि मुझे नहीं पता या आग किस वजह से लगी है लेकिन यहां पर कुछ असामाजिक तत्व आकर तंबाकू सिगरेट एवं शराब का सेवन करता है। मैंने कई बार मना भी किया था, शायद यही कारण हो सकता है कि मेरे यहां नहीं होने के कारण असामाजिक तत्वों ने आग लगा दिया हो, मेरा करीब 15,000 रुपया का नुकसान हो गया।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...