दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज ( बांका ) : मिर्जापुर बाजार में श्रीराम कथा एवं श्रीमदभागवत कथा को ले शुक्रवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में मिर्जापुर बाजार के अलावे श्यामपुर , डाका , सोनडीहा , गोपालपुर , गौरेय , मसौथा , चंदेला इत्यादि अन्य गांव के हजारों की संख्या में श्रद्धालूओं ने भाग लिया। इसके लिए सुबह से ही दुर्गा मंदिर परिसर में भक्तों का जुटान शुरू हो गया। इससे पहले श्रद्धालूओं ने सुलतानगंज के उत्तरवाहिनी गंगाघाट से गंगाजल दुर्गा मंदिर परिसर लाया। वहीं मंदिर परिसर में क्रांतिकारी नागा बाबा के नेतृत्व में विधिविधान के साथ कलश में जल भरने का काम किया।सभी श्रद्धालू माथे पर कलश लेकर धर्म की जय हो , अधर्म का नाश हो इत्यादि उदघोष करते हुए नगर भ्रमण के लिए निकले । कलश यात्रा के आगे डीजे और ढोल - नगाड़े की थाप पर युवाओं की टोली थिरक रहे थे। वहीं एक दर्जन घोड़ा , रथ , राधा - कृष्ण , सीता - राम , भूत बैताल की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा। नगर भ्रमण के बाद सभी श्रद्धालू कथा स्थल पहुंचे। जहां नागा बाबा एवं आचार्य संतोष साह , रिशु कुमार ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित किया। इस दौरान राधे - राधे और जयश्रीराम के गगनभेदी उदघोष से माहौल भक्तिमय बन गया ।आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 15 जनवरी से साध्वी राजेश्वरी किशोरी भागवत कथा का रसपान कराएंगे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...