74वा गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखंड के 2 पंचायत भवन में नहीं फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज

74वा गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखंड के 2 पंचायत भवन में नहीं फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज

पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर,( मुंगेर):74वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिले के संग्रामपुर प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न कार्यालय, चौक- चौराहा, स्कूल, कॉलेज इत्यादि में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया।  जिसमें की प्रखंड सह अंचल कार्यालय संग्रामपुर, जदयू विश्व सूत्री कार्यालय संग्रामपुर, प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय, व्यापार मंडल, शिक्षा विभाग, पशु चिकित्सा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर, अंबेडकर चौक मोर संग्रामपुर, वहीं थाना परिसर में झंडोत्तोलन किया गया। प्रखंड के पंचायत भवन में मुखिया के द्वारा झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया। इसके अलावा प्रखंड के वैसे पंचायत कार्यालय जहां पर की हर साल 15 अगस्त एवं 26 जनवरी में का कार्यक्रम किया जाता था नगर पंचायत होने के कारण दोनों पंचायत भवन में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम नहीं किया गया वहीं इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा यह बताया गया कि झिकुली एवं कुसमार पंचायत नगर पंचायत में तब्दील हो जाने के कारण यहां के मुखिया का पद स्वतः समाप्त हो गया जिसके कारण यहां पर झंडा नहीं फहराया जा सकता है।  पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पवन पासवान ने बताया कि प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि आप लोग का पद नवंबर माह में ही खत्म हो चुका है। इसलिए आप लोग पंचायत भवन में झंडा नहीं फहराएंगे। कुसमार पंचायत के उप मुखिया प्रतिनिधि बलराम यादव ने बताया कि नगर पंचायत में झंडा फहराया तो जाता है, लेकिन संग्रामपुर में इस बार आजादी के बाद पहली बार इस तरह हुआ है कि पंचायत भवन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा नहीं फहराया गया मानते हैं कि पद समाप्त हो गया है प्रखंड विकास पदाधिकारी के कर्मचारी रोजगार सेवक पंचायत सेवक और कार्यपालक  सहायक झंडा फहराया जा  सकता था। यह बहुत दुर्भाग्य की बात है, एवं राष्ट्रीय ध्वज और देश का अपमान है। वही इस संदर्भ में जब पंचायती राज पदाधिकारी को संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।


Post a Comment

0 Comments