77 में 65 कंबल का हो चुका वितरण

77 में 65 कंबल का हो चुका वितरण

बांका: लगातार कुहासे के कारण हो रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर  चांदन सीओ प्रशांत शांडिल्य द्वारा पिछले दो दिनों से गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है। सोमवार को सीओ द्वारा 25 कंबल का वितरण किया गया, वहीं मंगलवार की शाम तक 40 कंबल का वितरण किया जा चूका है। सीओ ने बताया कि गरीब और निः सहाय लोगों के बीच वितरण के लिए  जिला से कुल 77 कंबल प्राप्त हुआ है। दो दिनों में 65 कंबल का वितरण कर दिया गया है। अंचल की टीम सुदूर और ग्रामीण इलाकों मे जाकर गरीबों और जरूरतमंदों की पहचान कर शेष 12 कंबल के वितरण में जुटी हुईं है । कंबल पाकर चौक चौराहों व ग्रामीण इलाके के निः सहाय और गरीब लोगों में ख़ुशी देखी जा रही है। गरीबो की पहचान के लिए स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जा रहा है । लेकिन पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही उसे कम्बल दिया जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments