बांका:26 जनवरी को भी शराब माफिया अपने कारोबार को बंद नही रख सके। लेकिन पुलिस की तत्प्रता से गुरुवार को एक महेंद्रा पिकप वाहन से चांदन पुलिस ने 960 बोतल शराब के साथ पिकप वाहन औऱ उसके चालक को पकड़ने में सफलता प्राप्त किया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि 26 जनवरी की तैयारी में पुलिस के थाने में व्यस्त रहने के अनुमान पर शराब माफिया इस बड़ी खेप को ले जाना चाह रहा था। लेकिन पुलिस पहले से ही पक्की सड़क पर नजर रख रही थी। इसी बीच एक महेंद्रा पिकप वाहन काफी तेजी से देवघर की ओर से कटोरिया की ओर जा रही थी।उसे बेरियर पर रोकने का इशारा करने के बाद वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। उसकी सूचना थाना को मिलने के बाद पुलिस टीम द्वारा उस वाहन का पीछा कर बाबुकुरा मोड़ के आगे राहगीर रसोई होटल के पास उसे रोक लिया गया। पुलिस को देखते ही चालक भागने की फिराक में था। पर उसे पकड़ लिया गया। और वाहन की जांच करने पर उसके बोक्स में 40 कार्टून शराब पाया गया। वाहन औऱ चालक को थाना लाकर पूरी जांच करने पर पार्टी स्पेशल कम्पनी की 960 बोतल शराब जो 358,2 लीटर था। जब्त किया गया। साथ ही वाहन को भी जब्त कर लिया गया। जबकि चालक किशोर कुमार कन्हाईपुर मोकामा पटना निवासी को पूछताछ के बाद बांका जेल भेज दिया गया है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...