नववर्ष के प्रथम दिन तेलड़िहा मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

नववर्ष के प्रथम दिन तेलड़िहा मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : नववर्ष का आगाज लोगों ने पूजा - अर्चना के साथ शुरू किया। जिस कारण सुबह से ही तिलडीहा दुर्गा मंदिर , सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर , गौरीपुर मंदिर सहित क्षेत्र के सभी मंदिरों में श्रद्धालूओं की भीड़ रही। सबसे अधिक भीड़ शक्तिपीठ तिलडीहा दुर्गा में दिखा। सर्द मौसम और घने कोहरे को भी दरकिनार करते हुए सुबह से ही भक्त मंदिर पहुंचने लगे । जहां मंदिर का परिक्रमा करने के साथ श्रद्धालूओं ने विधिवत पूजा अर्चना किया। सुबह दस बजे के बाद जैसे - जैसे कोहरा छटते गया और धूप उगते गया , श्रद्धालूओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई। दोपहर 12 बजे तक तो मंदिर परिसर में तिल रखने का जगह नहीं बचा भीड़ के कारण मुख्य मार्ग पर बदुआ पुल के समीप प्रशासन द्वारा बैरीकेडिंग लगाना पड़ा।ताकि मंदिर की ओर दो पहिए वाहनों पर रोक लग सके। पूजा-पाठ का सिलसिला देर शाम तक चलते रहा। नये वर्ष पर तिलडीहा मंदिर में पूजा करने के बाद श्रद्घालू सेल्फी लेना नहीं भूल रहे थे। तिलडीहा में युवाओं की बात तो दूर बुजुर्ग भी सेल्फी लेते नजर आए। खासकर महिला एवं युवतियों में सेल्फी का चलन अधिक दिखा।थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि क्षेत्र में नव वर्ष शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया।


Post a Comment

0 Comments