प्रोन्नत मध्य विद्यालय कदराचक की शिक्षिका का इलाज के दौरान हुई मौत , शिक्षक संघ में शोक

प्रोन्नत मध्य विद्यालय कदराचक की शिक्षिका का इलाज के दौरान हुई मौत , शिक्षक संघ में शोक

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : प्रखंड के प्रोन्नत मध्य विद्यालय कदराचक की 33 वर्षीय शिक्षिका मनीषा कुमारी की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई।शिक्षिका मनीषा कुमारी मूल रूप से हरियाणा के थे। करीब 11 माह पूर्व फरवरी 2022 में पहली नियुक्ति कदराचक में हुई। शिक्षिका अपने ननिहाल भागलपुर से विद्यालय आना - जाना करती थी।पिछले तीन - चार माह से शिक्षिका हृदयरोग से जूझ रही थी। जिसका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था। घटना की सूचना मिलते ही शिक्षक संघ में शोक की लहर दौड़ पड़ा। प्रखंड शिक्षक संघ के सचिव बालेश्वर प्रसाद ने बताया कि शिक्षिका काफी हसमुख और मिलनसार थी। इसके एक पखवारा पूर्व अनुसूचित विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हुई थी। दूसरी ओर गढ़ी मोहनपुर के समाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व जदयू के एमएलसी प्रत्याशी संजय चौहान की पत्नी अनिता चौहान का निधन हो गया।इसके अलावे बाजार चटमा गांव के समाजिक कार्यकर्ता गुड्डू सिंह का निधन ब्रेन हेंब्रेज के कारण हो गया। उनके निधन पर प्रखंड प्रमुख सुमन कुमार सुमन , मुखिया प्रदीप कुमार सिंह सहित अन्य ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

Post a Comment

0 Comments