पंकज सिंह की रिपोर्ट
संग्रामपुर,( मुंगेर):जहां एक ओर केंद्र सरकार स्वच्छता अभियान को लेकर लाखों करोड़ों खर्च कर रहे हैं एवं लोगों को जागरूक कर रहे हैं, दूसरी और बिहार सरकार भी करोड़ों-अरबों रुपए खर्च कर रहे हर गली पक्की करण एवं नाला निकासी को लेकर। लेकिन जमीनी स्तर पर पूर्ण रूप से योजना को मुंह के बल गिराने में प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी द्वारा किसी भी प्रकार का कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। कुछ ऐसा ही नजारा संग्रामपुर प्रखंड के कटिहारी पंचायत के बिरजपुर गांव में देखने को मिला है। जहां पर मंदिर के प्रांगण में नाले का पानी पिछले 1 महीने से भरा हुआ है। जिससे कि आसपास के घरों के लोगों को निकलने में काफी परेशानी होती है। वही ग्रामीणों ने बताया कि इसको लेकर के हमलोगों ने मुखिया सावित्री देवी, पंचायत समिति इंदु देवी, को लिखित आवेदन दिया था की बैठक करके इसका समाधान निकाला जाए, जिसको लेकर सभी प्रतिनिधि ने 10:00 बजे का समय दिया था। लेकिन उनमें से कोई भी नहीं आए। हम लोग काफी परेशान हैं, कोई सुनवाई नहीं हो रहा हम लोगों का। प्रतिनिधि सिर्फ वादे करते हैं, लेकिन कोई भी प्रतिनिधिअपने वादे पर खड़े नहीं उतरते हैं। इसी संबंध में आज हम लोग टेटिया बंबर थाना में आवेदन देने के लिए जा रहे हैं। इस संदर्भ में अरुण कुमार दास, सियाराम मंडल, हरहर मंडल, सालीग्राम मंडल, मनोहर यादव, राधे यादव, चंदन कुमार , राहुल कुमार, समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...