बांका: चांदन प्रखंड कार्यालय के सामने से कटा हुआ एक विशाल शीशम के पेड़ की चोरी होने का मामला सामने आया है। इसकी किसी के द्वारा लिखित शिकायत थाने तक नही दिया गया है।ज्ञात हो कि प्रखंड कार्यालय परिसर के सामने नयी दुकान बनाने के कारण एक बड़े पेड़ को काट कर वही सड़क किनारे एक चाय दुकान के बगल में छोड़ दिया गया था। धीरे धीरे उस पेड़ की सभी छोटी छोटी शाखा गायब होती गयी। और कई हजार की मोटी शाखा पड़ी रही। अचानक रविवार सुबह वह मोटी तना भी गायब हो गयी।रविवार होने के कारण कोई अधिकारी का ध्यान इस ओर नही गया। जबकि इसी प्रखंड कार्यालय के बगल में थाना भी है। और सभी सरकारी वाहन से गस्ती के लिए निकलते है।इस संबंध में सीओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि उन्हें सूखे पेड़ के गायब होने की जानकारी नही है।सोमवार को पता कर कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...