पीकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत , स्वजनों में मचा कोहराम

पीकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत , स्वजनों में मचा कोहराम

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट



शंभुगंज (बांका) : शंभूगंज- ईंगलिशमोड़ मुख्य सड़क पर द्वारिका अमृत अशर्फी विद्यालय के समीप पीकअप वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई है ।मृतक की पहचान झखरा गांव के स्व बसंत राम का 22 वर्षीय पुत्र लाले राम के रूप में हुई है। घटना बुधवार की सुबह करीब 10 बजे हुई है। पीड़ित स्वजनों ने बताया कि लाले राम हीरो स्पेलेंडर बाइक से निजी काम से शंभुगंज बाजार आया था। वापस घर लौटने के दौरान उक्त स्थान के समीप ईंगलिशमोड़ की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक पीकअप वाहन से ठोकर लग गई । जिससे लाले राम सिर के बल बीच सड़क पर गिर पड़े , और अचेत हो गए। बाजारवासियों ने घटना की सूचना थाना को दिया ।सूचना पर अनि कुंदन कुमार सहित अन्य पुलिस बलों ने अचेतावस्था में युवक को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां इलाज कर रहे आयुष चिकित्सक डा आलमगीर ने कुछ देर बाद ही मृत घोषित कर दिया । इतना सुनते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।पीड़ित स्वजनों ने कुछ देर तक चिकित्सक पर ही इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा दिया। जिससे अस्पताल परिसर में अफरा - तफरी का माहौल बन गया।स्वजन सड़क जाम करने के मूड में आ गए। दृश्य देख अस्पताल के अन्य मरीज भी सहम उठे। सूचना पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत , बीडीओ प्रभात रंजन , सीओ अशोक कुमार अस्पताल पहुंचे। वहीं सीओ ने सड़क दुर्घटना में मिलने वाली लाभ का आश्वासन दिया। पुलिस ने किसी तरह स्वजनों को समझा - बुझाकर मामला शांत कराया।अंत में थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया।बताया कि पीकअप वाहन को जब्त करने के साथ  चालक पिंटू यादव एवं इंडियन आयल के कर्मी मनीष कुमार को हिरासत में लिया गया है। पीकअप चालक ने बताया कि ईंगलिशमोड़ के आगे एक नया पेट्रोल पंप खुला है ।उस पेट्रोल पंप पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण सर्विस देकर वापस पटना लौट रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि स्वजनों के लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक अपने पिता की मौत पर अपने घर आया था। जिसकी पांच दिन पहले मौत हुई थी। पांच दिनों के अंदर  पिता पुत्र की मौत पर पूरे गांव में दुख का पहाड़ टूट गया है।मृतक की एक साल पूर्व ही शादी हुई थी।


Post a Comment

0 Comments