भूमिहारा में भूमि विवाद में मारपीट , एक महिला सहित पांच लोग जख्मी

भूमिहारा में भूमि विवाद में मारपीट , एक महिला सहित पांच लोग जख्मी

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र के भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में एक महिला सहित पांच लोग जख्मी हो गया। जख्मी में प्रथम पक्ष से शंकर चौधरी , पंकज चौधरी , शिवम चौधरी , उर्मिला देवी एवं दूसरे पक्ष से कैलाश चौधरी शामिल हैं। घटना रविवार शाम को हुई है। दरअसल शंकर चौधरी और कैलाश चौधरी के बीच पिछले कई वर्षों से विवाद चल रहा है। शंकर चौधरी ने बताया कि गांव के परमानंद झा और आनंदी झा का संयुक्त रूप से  छह कट्ठा खेत है। जिसमें परमानंद झा से दो कट्ठा जमीन केवाला लिए हैं। जबकि दूसरे भाई आनंदी ने चार कट्ठा जमीन कैलाश चौधरी को केवाला दिया। अब छह कट्ठा जमीन पर बटवारे को लेकर शंकर और कैलाश के बीच विवाद है। घटना की शाम शंकर चौधरी अपने दुकान के समीप बैठकर आपस में जमीन समस्या पर चर्चा कर रहे थे। इस बीच कैलाश चौधरी आए , और बगैर कुछ सोचे - समझे गाली - गलौज करने लगे। जब इसका विरोध किया तो कैलाश के साथ अजबलाल चौधरी , गौतम चौधरी , राहुल चौधरी सहित अन्य लोगों ने घर में घुसकर मारपीट किया।दूसरे पक्ष के कैलाश चौधरी ने बताया कि शंकर चौधरी और पंकज चौधरी दो कट्ठा जमीन के बदले सभी जमीन पर कब्जा करना चाहता है।जब भी कहते हैं तो मारपीट पर उतारू हो जाता है। इस घटना में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी। घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव है।


Post a Comment

0 Comments