परिवार नियोजन पखवारा का आयोजन

परिवार नियोजन पखवारा का आयोजन

बांका:  मिशन परिवार विकास के अंतर्गत शनिवार को अस्पताल में परिवार नियोजन पखवाड़ा मेला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन डां जयकिशोर ने गर्भ निरोधक गोली व कंडोम आदि वितरण कर किया। डां जयकिशोर व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने मेला में आए महिलाओं व पुरुषों को संबोधित करते हुए कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए परिवार नियोजन बहुत ही जरूरी है। इसके लिए सरकार द्वारा समय-समय पर परिवार नियोजन के स्थायी साधन बंध्याकरण शिविर का भी आयोजन किया जाता है।हम दो हमारे दो का नारा देते हुए उन्होंने कहा कि अनचाहे गर्भ से बचने के लिए सरकार द्वारा कई व्यवस्थाएं की गई है। इसे जरूरी समझते हुए लोगों को यह सुविधा लेनी चाहिए।उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन पखवाड़ा के अंतर्गत पुरुष नसबंदी,महिला परिवारनियोजन,
बंध्याकरण, अंतरा इंजेक्शन,कापर-टी, कंडोम,गर्भ निरोधक गोलियां आदि की मुफ्त सुविधाएं दी जाएगी।इसके लिए अस्पताल परिसर में अलग से एक काउंटर की व्यवस्था की गई है।मौके पर एएनएम सिखा चौधरी,प्रतिमा कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments